Surprise Me!

Hyderabad Factory Blast: Telangana की फैक्ट्री में धमाका, Eyewitness ने क्या बताया | वनइंडिया हिंदी

2025-06-30 8 Dailymotion

Telangana Factory Blast: तेलंगाना से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है... (Telangana Factory Blast News) संगारेड्डी जिले की एक केमिकल फैक्ट्री में हुए जोरदार धमाके में 10 मजदूरों की जान चली गई... वहीं दर्जनों मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है... ये हादसा इतना भयानक था कि दूर तक आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखा... इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक बचाए गए लोगों में से कुछ गंभीर रूप से घायल हैं.... (Telangana Chemical Factory Blast) हमें अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि अंदर कितने लोग फंसे हुए हैं. ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है. वहीं इस हादसे पर पीएम मोदी (PM Modi) की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. वहीं सोशल मीडिया पर इसके कई वीडियोज वायरल (Viral Video) हो रहे हैं.

#telanganafactoryblast #hyderabadblast #telangananews #pmmodi #factoryfirenews #factoryblasttelangana #Telangana #explosión